आज से आठ दिनों तक रात को बंद रहेगा काठगोदाम - नैनीताल मोटर मार्ग

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मार्ग सं0-87 (नया 109) काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग के कि०मी० 90 एवं 91 (काठगोदाम से रानीबाग) तक 2 किमी० लम्बाई में दिनांक 17.10.2024 से दिनांक 25.10.2024 तक रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक डामरीकरण का कार्य किया जाना है। नैनीताल पुलिस को ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को यात्रा करने वाले और पर्वतीय क्षेत्र से काठगोदाम-हल्द्वानी की ओर यात्रा करने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि वह अपनी यात्रा के दौरान असुविधा से बचने के लिए प्रातः 5 से रात्रि 9 बजे तक अपनीं यात्रा पूर्ण कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story