कैबिनेट मंत्री जोशी ने काठबंगला कॉलोनी में क्षतिग्रस्त दीवार का स्थलीय निरीक्षण किया
देहरादून, 18 जुलाई (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को काठबंगला कॉलोनी पहुंचकर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त पुश्ता (दीवार) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुश्ता निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री जोशी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र इस्टीमेट बनाने के साथ प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।