तमिलनाडु से यात्रियों का दल पहुंचा कार्तिक स्वामी

तमिलनाडु से यात्रियों का दल पहुंचा कार्तिक स्वामी
WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु से यात्रियों का दल पहुंचा कार्तिक स्वामी


कनकचौंरी में समिति के सदस्यों ने दल का फूल मालाओं से किया स्वागत

रुद्रप्रयाग, 25 जून (हि.स.)। कार्तिक स्वामी मंदिर के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। कार्तिकेय मंदिर समिति को बड़ी उपलब्धियां मिली हैं। तमिलनाडु-बद्री-केदार कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस ट्रेन से 165 यात्रियों का दल मंगलवार को कार्तिक स्वामी पहुंचा। इस दौरान यात्री दल ने कार्तिक स्वामी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। दल ने क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी पहुंचने पर खुशी जाहिर की और इसे यादगार बताया। उधर, कार्तिक स्वामी के आधार शिविर कनकचौंरी में कार्तिकेय मंदिर समिति के सदस्यों ने यात्री दल का फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

कार्तिक स्वामी मंदिर समिति द्वारा बार-बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही रेल मंत्री एवं उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से तमिलनाडु बद्री-केदार कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की गई। प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज के प्रारंभिक प्रयासों से यह ऐतिहासिक दिन सामने आया है। समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी ने कहा कि ट्रेन से आने वाले समय में रुद्रप्रयाग, चोपता, दुर्गाधार, घिमतोली, कनकचौंरी और पोखरी तक के यात्रियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जो आर्थिक रूप में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एकमात्र कार्तिक स्वामी का मंदिर उत्तराखंड में स्थित है। इसे दक्षिण भारत में मुरगन स्वामी या सुब्रह्म स्वामी भी कहा जाता है। उन्होंने इस ऐतिहासिक पल पर रेल मंत्री, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री का आभार जताया।

यात्री दल के कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचने पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। समिति के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता ने यात्री दल का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्तिक स्वामी के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी, सचिव बलराम नेगी, प्रधान रमेश नेगी, लक्ष्मण सिंह सहित अनेक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोहित

/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story