सैनिक कल्याण मंत्री ने शौर्य दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
सैनिक कल्याण मंत्री ने शौर्य दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश


देहरादून, 22 जुलाई (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां तय समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सोमवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की तैयारियों के संबंध में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में मंत्री ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को उत्साह और सम्मान के साथ मनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री की ओर से सभी तैयारियों को सुव्यवस्थित ढंग से करने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस के दिन शहीद जवानों के परिजनों, वीरांगनाओं और वीर माताओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को सैन्य धाम की कॉपी बुक तैयार करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल, उपनल एमडी जेएस बिष्ट, उपनिदेशक कर्नल एस जोधा,उपनिदेशक निधि बधानी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल वीरेन्द्र भट्ट, एओ हेम चौबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story