शौर्य दिवस के रूप में मनाया कारगिल विजय दिवस
नैनीताल, 26 जुलाई (हि.स.)। कारलिग विजय दिवस को नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। साथ ही वंदना सभा में प्रधानाचार्य और कैप्टन निपेंद्र ने कारगिल शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।
पौधरोपण कर किया बलिदानियों को याद
नैनीताल के निकटवर्ती ज्योलीकोट के शहीद हीराबल्लभ राजकीय इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सुकमा नक्सली हमले में 11 मार्च 2017 को बलिदान देने वाले हीरा बल्लभ भट्ट और कारगिल युद्ध के बलिदानियों को पौधरोपण कर याद किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को बलिदानी हीरा बल्लभ भट्ट के बड़े भाई घनश्याम भट्ट व वीरांगना समता भट्ट ने नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुंदन सिंह, संत एंथोनी इंटर कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर शोभा, सिस्टर मरियल्ला, ग्राम प्रधान शशि चनियाल, रजनी रावत, हरगोविंद रावत, जीवन चंद्र, राहुल चौहान, मोहन पांडे, अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष, सदस्य, शिक्षक अभिवावक व अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।