करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी पर अपनी ही सरकार के आदेश का पालन नहीं करने का लगाया आरोप
देहरादून, 10 मई (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर अपने ही सरकार के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। माहरा ने कहा कि मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए शुरुआती 15 दिन तक श्री केदारनाथ धाम में वीवीआईपी एवं वीआईपी के दर्शन पर पूर्णतया रोक लगाई गई थी। बावजूद इसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी ही सरकार के आदेश को धता बताते हुए कपाट खुलने के पहले ही दिन केदारनाथ क्यों पहुंचे?
माहरा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री धामी अपनी सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हैं और आम जनता को शासन के आदेशों का पालन करने की नसीहत देते हैं। यह भाजपा के नेताओं का दोहरा चरित्र और दोहरा मापदंड है। इससे पूर्व भी भाजपा नेताओं ने शासन के नियमों और पारम्परिक नियमों को कई बार तोड़ा है।
करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड शासन की ओर से अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को भी पत्र के माध्यम से अपील की गई थी कि कपाट खुलने के शुरुआती 15 दिनों तक वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन को टाला जाए, परन्तु स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री ने इस आदेश का उलंघन किया है। इसके लिए उन्हें देश और प्रदेश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।