नदी के तेज बहाव में बहा कांवड़ यात्रियों का ट्रक
हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार में खड़खड़ी शमशान घाट के पास सूखी नदी के रपटे पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक पानी के तेज बहाव में बह गया। इससे पहले भी बीते माह इसी जगह खड़ी आधा दर्जन कारें गंगा के बहाव में बह गई थीं। बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते जहां एक ओर शहर का जन जीवन प्रभावित हुआ, वहीं उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप सूखी नदी के रपटे पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक अचानक आई भारी बारिश के चलते नदी के तेज बहाव में बह गया। गनीमत यह रही कि ट्रक के अंदर कोई कांवड़ियां मौजूद नहीं था। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है। ट्रक बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।