100 फिल्म्स रिट्रीट में 23 मई से प्रदर्शन के लिए नैनीताल में फिल्मायी गयी फिल्म 'कन्नू' का हुआ चयन

100 फिल्म्स रिट्रीट में 23 मई से प्रदर्शन के लिए नैनीताल में फिल्मायी गयी फिल्म 'कन्नू' का हुआ चयन
WhatsApp Channel Join Now
100 फिल्म्स रिट्रीट में 23 मई से प्रदर्शन के लिए नैनीताल में फिल्मायी गयी फिल्म 'कन्नू' का हुआ चयन


नैनीताल, 18 मई (हि.स.)। अमेरिका के कैलिफोर्निया के प्रख्यात फिल्म महोत्सव 100 फिल्म्स रिट्रीट में 23 मई 2024 से प्रदर्शन के लिए नैनीताल के फिल्मकार संजय सनवाल की नैनीताल में फिल्मायी गयी फिल्म ‘कन्नू’ का चयन हुआ है।

बताया गया है कि इस फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही यह इकलौती फिल्म है। यदि यह फिल्म लगातार एक सप्ताह तक महोत्सव में प्रदर्शित हो जाती है, तो फिल्म प्रतिष्ठित आस्कर पुरस्कार के लिए भी योग्य हो जायेगी।

यह फिल्म फ्रांस के कैन्स फिल्म महोत्सव 2023 में भी सम्मिलित थी। यह लगभग आधा दर्जन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में पुरस्कार के लिए मनोनीत हुई है और इसे अभी तक दस से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।

इस फिल्म में नैनीताल के राजेश आर्य, अनिल घिल्डियाल, शबनी राणा, बलजिंदर कौर, जीकेए गौरव बब्बी, देव राजपूत, पारस सनवाल, धीरज गोस्वामी आदि कलाकारों ने काम किया है। इस कारण स्थानीय रंगकर्मी और कलाकार भी इस फिल्म की सफलता से प्रफुल्लित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story