कंडोलिया मंदिर परिसर में चला स्वच्छता अभियान
देहरादून, 03 जनवरी (हि. स.)। पौड़ी गढ़वाल में नगर पालिका परिषद ने जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशानुसार शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए लगातार स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। शनिवार को कंडोलिया मंदिर परिसर में विशेष सफाई अभियान किया गया। इसमें नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों ने मंदिर परिसर, पैदल मार्ग और आसपास के सार्वजनिक स्थलों की गहन सफाई की और कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में बाँटकर प्लास्टिक कचरे का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया।
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न डालें। अधिशासी अधिकारी गायत्री बिष्ट ने बताया कि भविष्य में भी नियमित स्वच्छता और जनजागरूकता अभियान जारी रहेंगे और नगर पालिका नागरिकों के सहयोग से स्वच्छ पौड़ी का लक्ष्य हासिल करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

