बंग्लो की कांडी को नगर पंचायत में न किया जाये शामिल
-ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर अपनी मांग रखते हुए आंदोलन को चेताया
नई टिहरी, 06 नवंबर (हि.स.)। ग्राम बंग्लो की कांडी के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर बंग्लो की कांडी को प्रस्तावित नगर पंचायत से बाहर रखने की मांग की। जबरन नगर पंचायत में शामिल करने पर आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों ने दी।
डीएम को आज सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है। उसमें बंग्लो की कांडी को किसी भी हाल में शामिल न करने की मांग ग्रामीणों की है, लेकिन उसके बाद भी कैबिनेट में इस बाबत प्रस्ताव लाया गया है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है।
ग्रामीणों का कहना है कि बंग्लो की कांडी पंचायत राज व्यवस्था में खुश है। गांव में हर छोटे-बड़े फैसले को आपस में बैठकर निपटा लिया जाता है। जबकि नगर पंचायत में शामिल होने के बाद ग्रामीणों की समस्यायें गौंण हो जायेंगी, जिससे गांव का विकास उस तरह से नहीं हो पायेगा। जिस तरह से ग्रामीण चाहते हैं, इसलिए नगर पंचायत में बंग्लों की कांडी को किसी भी हाल में शामिल न किया जाये।
यदि ऐसा जबरन किया जाता है, तो ग्रामीण इसका विरोध कैंपटीफाल में करेंगे। आगामी 20 नवंबर को इसके विरोध के लिए ग्रामीण कैंपटी में एकत्र होंगे। यदि फिर में ग्रामीणों की यह मांग न मानी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
इस मौके पर गांव के प्रधान सुंदर सिंह सहित राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, श्याम सुंदर मैथिल, करण सिंह, सोबन सिंह रावत, दिनेश सेमवाल, धर्मेंद्र पंवार, भरत सिंह रावत, मंजित रावत, प्रदीप नौटियाल, अशोक नौटियाल, विजय सिंह, गौतम, आशीष, रोहित, विपिन, अंकित सहित दर्जनों मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।