पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


हरिद्वार, 17 सितंबर (हि.स.)। कनखल पुलिस ने 25 हजार के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक बीते 18 जून को कमल शर्मा पुत्र स्व. महेन्द्र शर्मा निवासी नूरपुर पंजनहेडी ने कमल ज्वैलरी शोरूम में तमंचे के बल पर लूट करने के इरादे से आए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि बदमाशों ने उसे तमंचे के बट से घायल किया और इसके बाद हवाई फायर करते हुए भाग निकले। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कनखल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 03 आरोपितों मोहित, पिल्लू व पिंटू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार आरोपित काफी शातिर किस्म का था, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने आरोपित पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित संजय निवासी हरिद्वार को 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story