कलियर में पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 अक्टूबर (हि.स.)। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलियर के निवासियों ने शुक्रवार काे पीपल चौक पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। उन्हाेंने थानाध्यक्ष को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन साैंपा, जिसमें उत्तर प्रदेश के डासना निवासी स्वामी नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

जुमे की नमाज के बाद नगर पंचायत पिरान कलियर के उलेमा, सज्जादानशीन परिवार और कस्बे के लोग पीपल चौक पर एकत्रित हुए। उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए बाजार से होते हुए थानाध्यक्ष कार्यालय तक मार्च किया और ज्ञापन सौंपा।

उलेमाओं ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत के लिए महान कुर्बानी दी और शांति एवं भाईचारे का संदेश दिया, जिसे सभी धर्मों के लोग सम्मान देते हैं।उन्होंने नरसिंहानंद पर नबी-ए-करीम की शान में गुस्ताखी करने का आराेप लगाते हुए कहा कि इससे मुस्लिम समाज आहत हुआ है और भारी आक्रोश फैला हुआ है। ज्ञापन में नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

इस विरोध प्रदर्शन में मौलवी दानिश कासमी, हाफिज सऊद साबरी, मौलवी फय्याज, कारी सद्दाम, नाजिम त्यागी, भूरा गोल्डन, अकरम साबरी गुलफाम साबरी, लियाकत, मोइन साबरी, हाजी नौशाद, अकरम प्रधान, हाफिज मुसर्रफ, शाह यावर अली, सलीम प्रधान, शफक्कत प्रधान, इस्तिकार, अमन साबरी, नोमी मियां, तौहीद आदि मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story