कैंची धाम प्रबंधन ने फिर वीआईपी के लिये तोड़ा अपना ही कानून

कैंची धाम प्रबंधन ने फिर वीआईपी के लिये तोड़ा अपना ही कानून
WhatsApp Channel Join Now
कैंची धाम प्रबंधन ने फिर वीआईपी के लिये तोड़ा अपना ही कानून


- कबीना मंत्री गणेश जोशी की बाबा नीब करौरी की मूर्ति के साथ फोटो आई सामने

नैनीताल, 1 जून (हि.स.)। ईश्वर कभी किसी को बड़ा छोटा नहीं देखता। स्वयं बाबा नीब करौरी के भक्तों में उस दौर में बाद में प्रधानमंत्री बने और कैंची धाम के लिये वन विभाग की जमीन देने वाले तत्कालीन केंद्रीय वन मंत्री चौधरी चरण सिंह से लेकर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत तक न जाने कितने वीआईपी-वीवीआईपी थे लेकिन ऐसी सच्ची कहानियां भी मिलती हैं जब बाबा नीब करौरी ने नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर में एक धनी भक्त द्वारा सोने की थाली में लाये गये प्रसाद की नगर के कृष्णापुर निवासी शांता पांडे नाम की युवती द्वारा लाये गये टिफिन के सामान्य प्रसाद को ग्रहण किया था और शांता को सोने की थाली वाला प्रसाद दे दिया था।

वहीं कैंची धाम की बात करें तो यहां आम श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में फोटो-वीडियो बनाना तो दूर, फोन पर बात भी नहीं करने दी जाती है। ऐसे में कई लोग कैंची धाम में अपने साथ आये परिजनों के मंदिर में इधर-उधर हो जाने पर भी परेशान रहते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआईपी के फोटो भी मंदिर के बाहर या अधिकतम राम शिला के आते रहे हैं लेकिन बीते दो दिनों में बाबा नीब करौरी के कैंची धाम का प्रबंधन अपने ही बनाये नियमों को स्वयं तोड़ता नजर आ रहा है। एक दिन पहले जहां बाबा नीब करौरी की सजीव मूर्ति के समक्ष देश के उपराष्ट्रपति की फोटो-वीडियो खींची गयीं वहीं आज प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी की भी बाबा की मूर्ति के समक्ष खींची गयी फोटो सामने आयी है।

यह भी है कि बाबा नीब करौरी का कैंची क्षेत्र अनेक अन्य कारणों से भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूटने का केंद्र बन गया है। यहां बाबा नीब करौरी को चढ़ाने के नाम पर कंबलों का कारोबार चल पड़ा है जबकि बाबा जी को कोई भी प्रसाद वास्तव में नहीं चढ़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story