कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाला राजस्थान से पकड़ा गया
नैनीताल, 20 जुलाई (हि.स.)। कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को होटलों-गेस्ट हाउसों में कमरे बुक कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना भवाली में महेंद्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल रोड, भवाली ने शिकायती पत्र देकर कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुक करने का झांसा दिया जा रहा एवं रुपये ठगे जा रहे हैं। शिकायत पर थाना भवाली में बीते पांच जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता के जरिए राजस्थान के अलवर और भरतपुर में दबिश दी गई और आरोपित 23 वर्षीय समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान निवासी सीकरी जिला डींग राजस्थान को चार मोबाइल व फर्जी सिमों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।