बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में ज्योति बनी चैंपियन

WhatsApp Channel Join Now
बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में ज्योति बनी चैंपियन


गोपेश्वर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। महाविद्यालय गोपेश्वर में चल रही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया है। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में गोपेश्वर महाविद्यालय की ज्योति ने चैंपियनशीप का खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. ललित तिवारी ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि पुरुष टीम वर्ग में जसपाल राणा स्पोर्टस कॉलेज देहरादून विजेता तथा कोटद्वार महाविद्यालय उपविजेता रहा।

महिला टीम वर्ग में गोपेश्वर महाविद्यालय विजेता और ऋषिकेश परिसर उपविजेता रहा, वहीं दूसरी ओर पुरुष एकल प्रतियोगिता में जसपाल राणा स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के शौर्य पंत विजेता और आईटीएम कॉलेज देहरादून के रुद्राक्ष उपविजेता रहे। महिला एकल प्रतियोगिता में गोपेश्वर महाविद्यालय की ज्योति विजेता और ऋषिकेश परिसर की राशि लखेड़ा उपविजेता रही।

विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनीष डंगवाल ने कहा कि समस्त प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल भावना एवं कौशल का परिचय दिया है।

इस अवसर पर मैच रेफ़री विक्रम कठैत, अवतार सिंह,श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी पुष्कर, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक यशपाल सिंह ओली, डॉ. जगमोहन नेगी,डॉ. नाभेन्द्र गुसाईं, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. पूनम टाकुली, डॉ. प्रेमलता, डॉ. संध्या रावत, डॉ. डीएस नेगी, डॉ. श्याम लाल बटियाटा, डॉ. चंद्रेश, डॉ. सबज कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story