ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, तलाश में जुटी पुलिस
हल्द्वानी, 21 दिसंबर (हि.स.)। एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे बने रास्ते से अंदर घुसे और सोने–चांदी के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
दुकान के बगल में चल रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

