एक बार फिर स्थगित हुआ जेपी नड्डा का दौरा, नहीं आएंगे उत्तराखंड
देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा एक बार फिर स्थगित हो गया है। दो मार्च को उनका कार्यक्रम तय था। दिल्ली में लोकसभा के टिकटों को लेकर होने वाली बैठकों के चलते अब वे उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।
प्रवक्ता के अनुसार जल्द ही किसी अन्य तिथि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम तय होगा। इससे पहले 28 फरवरी का कार्यक्रम भी स्थगित हुआ था। माना जा रहा है कि नड्डा के उत्तराखंड दौरे के साथ लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जाएगी। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूरे देश में अपनी जीत तय करने के लिए पहले से ही प्रयाशियों के नाम को फाइनल कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।