पत्रकारों ने प्रशांत को किया याद, विपुल को दी श्रद्धांजलि

पत्रकारों ने प्रशांत को किया याद, विपुल को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
पत्रकारों ने प्रशांत को किया याद, विपुल को दी श्रद्धांजलि


नैनीताल, 24 अप्रैल (हि.स.)। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के सदस्य पत्रकारों ने संगठन के तत्कालीन जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित को उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर याद किया। साथ ही नगर में कार्यरत रहे एएनआई के वरिष्ठ पत्रकार विपुल गोयल को उनके असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

नगर मल्लीताल स्थित नगर पालिका पंत पार्क में बुधवार अपराह्न में आयोजित शोक सभा में नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’ ने बताया कि जल्द ही स्वर्गीय दीक्षित की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

श्रद्धांजलि देने वालों में कुमाऊं महासचिव रवि पांडे, महामंत्री राजू पांडे, जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, महासचिव नवीन पालीवाल, उपाध्यक्ष गौरव जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएम इमाम, महासचिव पंकज कुमार, उपाध्यक्ष तेज सिंह नेगी, संगठन मंत्री रितेश सागर, सचिव संतोष बोरा, कोषाध्यक्ष गणेश कांडपाल, सुरेश कांडपाल, अजमल हुसैन, नरेश कुमार, दामोदर लोहनी, आकांक्षी माड़मी, योगिता तिवारी, हर्षित आर्या और तनुज पांडे आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story