संयुक्त रूप से होली मिलन आयोजित करेंगे पत्रकार संगठन
देहरादून, 03 मार्च (हि.स.)। पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश महासचिव विकास चौहान ने बताया कि रविवार को पत्रकार प्रेस महासंघ एवं पत्रकार प्रेस परिषद की संयुक्त बैठक 7 हरनाम परिसर सहारनपुर रोड देहरादून में पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रेसिडेंट डॉ. नवीन हिककी के अध्यक्षता में हुई।
विशेष रूप से पत्रकार प्रेस परिषद कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवि अरोड़ा की उपस्थिति में बैठक का संचालन पत्रकार प्रेस महासंघ आफ उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी विकास चौहान ने किया। बैठक में देहरादून मसूरी ऋषिकेश ऋषिकेश हरिद्वार डोईवाला विकास नगर आदि स्थानों के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में पत्रकार प्रेस महासंघ के अध्यक्ष डॉ. नवीन हिककी, पत्रकार प्रेस परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री अरोड़ा का फूल माला से स्वागत किया गया। इसमें पत्रकार हित में विचार विमर्श कर चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारों की कई समस्याएं आई जिस पर चर्चा करते हुए पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रेसिडेंट नवीन विक्की ने एवं परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रवि अरोड़ा ने प्रस्ताव पास कर प्रमुख निर्णय लिए। इनमें राज्य के पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंप जाएगा। इस पर निर्णय लिया गया है कि जहां भी कहीं पत्रकार भाइयों के साथ कोई भी उत्पीड़न हुआ तो उसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शासन प्रशासन के आगे पत्रकारों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा
पत्रकार प्रेस महासंघ एवं पत्रकार प्रेस परिषद के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि शीघ्र ही रंगों का त्योहार होली का आगमन हो रहा है। पत्रकार संगठन की ओर से राजधानी देहरादून में एक सुंदर और भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री को एवं अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी गणों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से पत्रकार प्रेस महासंघ के मसूरी शाखा अध्यक्ष भारत लाल एवं डोईवाला की शाखा अध्यक्ष आरती वर्मा एवं महासंघ के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ललित मोहन सिंह एवं महासंघ से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार नवीन यादव, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गुप्ता, पत्रकार रजनीश शर्मा एवं टीवी न्यूज़ एवं पत्रकार परिषद से दीपक अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार रानी पोखरी से बीपी शर्मा एवं महासंघ से आशुतोष जी महाराज, मां संघ के सदस्य जीवन सिंह एवं आदर्श कनौजिया एवं श्रेष्ठ तलपडे आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।