दिल्ली में मानद उपाधि से सम्मानित किए गए चमोली जिले के दो साहित्यकार

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में मानद उपाधि से सम्मानित किए गए चमोली जिले के दो साहित्यकार


ज्योतिर्मठ, 29 सितंबर (हि.स.)। चमोली जिले के दो साहित्यकार रविवार को दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि से सम्मानित किए गए। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा की ओर से दिल्ली में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ के तपोवन निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार भगत सिंह राणा 'हिमाद' को शिक्षण कार्य, साहित्य सृजन, समाज सेवा, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किए गए शोध कार्यों में असाधारण उपलब्धि के लिए विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। साथ ही चमोली जिले के शशि देवली भी मानद उपाधि से नवाजे गए।

मानद उपाधि मिलने पर भवन निर्माण एवं कर्मकार बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल, मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष व पूर्व धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, समाजसेवी भाल चन्द्र चमोला, तपोवन के प्रधान किशोर कनियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story