बोर्ड परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए हुआ आशीर्वाद समारोह

जोशीमठ, 15 मार्च (हि.स.)। विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए भव्य आशीर्वाद समारोह का किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भुवन चंद्र उनियाल पूर्व धर्माधिकारी श्री बदरीनाथ धाम, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति,भगवती प्रसाद कपरूवान और विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के मधुर धुन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल ने विद्यालय जीवन से प्रगति कर महाविद्यालय और सामाजिक जीवन में अग्रसर हो रहे कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन की आवश्यकता के साथ-साथ एक सामाजिक महत्व का व्यक्ति बनने की आवश्यकता पर मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद कपरुवाण ने विद्या भारती के स्कूल में प्राप्त की गई संस्कार युक्त शिक्षा को अपने सामाजिक जीवन और अपने व्यवहार में परिलक्षित करने की सलाह दी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने और निरंतर अपने ज्ञान और व्यवहार में वृद्धि कर एक आदर्श नागरिक बनने का आव्हान करते हुए विद्यालय के कुछ भूतपूर्व छात्र जो वर्तमान समय में समाज में प्रतिष्ठित पद पर है उनके छात्र जीवन का वर्णन करते हुए प्रेरणा लेने की सलाह दी।
आशीर्वाद समारोह के संयोजक कक्षा 11वीं के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन 11वीं की छात्रा कामिनी कंडारी तथा करीना चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा छात्र विपिन रावत द्वारा 12वीं के छात्रों की मंगल कामना से भरा आशीर्वाद पत्र का वाचन कर भेंट किया गया l
विद्यालय के अध्यापक भरत सिंह भंडारी, शारदा प्रसाद तिवारी तथा कैलाश भट्ट द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।
कार्यक्रम में छात्र अंकेश रावत को मिस्टर फेयरवेल तथा अदिति तिवारी को मिस फेयरवेल घोषित किया गया। कार्यक्रम में अध्यापक प्रकाश पवार, हरेंद्र नेगी ,चंद्रकला परमार ,आशुतोष डोभाल सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।