महापंचायत को लेकर जनपद के संयुक्त किसान मोर्चा ने की बैठक

महापंचायत को लेकर जनपद के संयुक्त किसान मोर्चा ने की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
महापंचायत को लेकर जनपद के संयुक्त किसान मोर्चा ने की बैठक




हरिद्वार, 02 फरवरी (हि.स.)। ज्वालापुर के ग्रामीण क्षेत्र दिनारपुर में संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बैठक का आयोजन किया। इसमें आगामी 14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महापंचायत में शामिल होने के लिए जनपद के किसानों, मजदूरों से शामिल होने का आह्वान किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बिक्रमजीत सिंह को हरिद्वार मीडिया प्रभारी मनोनीत किया।

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि 14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रस्तावित महापंचायत के लिए रणनीति बनाई, जिसमे जनपद के सभी किसानों, मजदूरों से लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है।

गौरतलब है कि आगामी 14 मार्च को किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। जिसमें किसानों की कर्ज माफी व एमएसपी की गारंटी सहित अपनी तमाम मांगों को दोहराएंगे। इसी को लेकर जनपद के संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें जनपद के किसानों व मजदूरों से दिल्ली चलने का आह्वाहन किया गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य सुभा दिलों,चौधरी शुक्रपाल,जसकरन सिंह वेदपाल पंवार, हरप्रीत सिंह,मंजीत सिंह, गुरपेज सिंह जोगिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी हरिद्वार बिक्रमजीत सिंह आदि अनेक सदस्य शामिल रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story