संयुक्त निदेशक ने पत्रकारों की समस्यायें सुनी

WhatsApp Channel Join Now
संयुक्त निदेशक ने पत्रकारों की समस्यायें सुनी


नई टिहरी, 20 सितंबर (हि.स.)। सूचना निदेशालय में संयुक्त निदेशक व जिले के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय ने टिहरी पहुंचकर पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक की। उन्होंने जिला सूचना कार्यालय का निरीक्षण और प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। कहा कि शासन स्तर की समस्याओं को सूचीबद्ध कर उच्चाधिकारियों से अवगत कराएंगे।

गुरुवार को संयुक्त निदेशक उपाध्याय का टिहरी पहुंचने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, एडीआईओ भजनी भंडारी और पत्रकारों ने स्वागत किया। पत्रकारों ने प्रेस मान्यता का सरलीकरण करने, जिले में स्थाई समिति की नियमित बैठक करने, जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रत्येक तीन माह में जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता करने, वीआईपी प्रोग्राम में पत्रकार दीर्घा बनाने और उन्हें कवरेज के लिए बेहतर स्थान व संसाधन उपलब्ध कराने, मान्यता प्राप्त के साथ ही सक्रिय पत्रकारों को सुविधाएं देने, मेडिकल और परिवहन सुविधा देने की मांग की। साथ ही दिवंगत पत्रकार स्व. शिवानंद पांडेय के परिजनों को पत्रकार कल्याण कोष से 10 लाख रुपये की धनराशि देने, कोष के नियमों को सरलीकृत करने का आह्वान किया।

संयुक्त निदेशक से पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन निगम की सीमित बसों को देखते हुए टीजीएमओ, जीएमओ की बसों कें निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराने, पूर्व की भांति देहरादून में पत्रकारों के लिए राज्य अतिथिगृह की सुविधा, अखबार मान्यता संबंधित प्रकरण हल करने की अपील की। उपाध्याय ने कहा कि सभी समस्याओं को डीजी स्तर तक पहुंचाकर हल करने का प्रयास करेंगे। नोडल होने के नाते नयमित जिले का भ्रमण कर समन्वय बनाएंगे। इस मौके पर महामंत्री गोविंद पुंडीर, सूचना कर्मी धीरेश सकलानी, सुरेश लाल, सुंदर लाल, नीलम नेगी सहित सभी मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story