जिला गंगा सुरक्षा समिति का दो दिवसीय गंगा उत्सव दिव्य कथा के साथ हुआ
-प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर किया सम्मानित
ऋषिकेश, 05 नवंबर (हि.स.)। जिला गंगा सुरक्षा समिति की दो दिवसीय गंगा उत्सव का दिव्य कथा अवतरण कथा के साथ समापन हो गया। दो दिन तक चले भव्य कार्यक्रमों के सफल आयोजन का शांति पूर्वक विराम पर प्रशासन ने चैन की सांस ली।
यहां सैकड़ों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इनमें हैप्पी होम स्कूल श्यामपुर एवं ऋषिकेष,नालन्दा शिक्षण संस्थान खदरी,दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर,राजकीय इंटर कालेज वीरभद्र,श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय पण्डित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय परिसर ऋषिकेश के छात्र छात्राओं ने जिला गंगा सुरक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर जनता को गंगा जी की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास किया।
गंगा उत्सव में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल एवं नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल कुमार गोयल ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी रविकान्त पाण्डेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्थानीय नगर प्रशासन एवं गंगा सभा सहित सहभागिता प्रदान करने वाले संगठनों विद्यालयों का आभार व्यक्त किया। समिति के नामित सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेष के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि गंगा जी नदी मात्र नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इनके संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट को बनारस की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कर तीर्थ नगरी की पौराणिकता के साथ साथ तकनीकी का प्रयोग कर श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए नमामि गंगे को पत्र प्रेषित किया जाएगा।जिसमे कि जनता का सहयोग अपेक्षित है।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।