जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी की प्रवेश परीक्षा 18 को, 3115 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल, 11 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी, में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 18 जनवरी को आयोजित होगा।

परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नैनीताल जनपद के विभिन्न सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा-5 के 3115 विद्यार्थियों को शामिल होने का अवसर मिलेगा। परीक्षर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर में 398, राजकीय इण्टर कॉलेज कोटाबाग में 240, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में 176, राजकीय इंटर कॉलेज रामगढ़ में 230, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल से 274, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट से 181, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज धानाचूली में 337, राजकीय इण्टर कॉलेज ओखलकांडा में 159 एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी और खालसा राष्ट्रीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में 384-384 विद्यार्थी तथा एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में 352 परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

पंजीकृत विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन से अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story