उपराष्ट्रपति के अपमान पर जाट महासभा ने किया प्रदर्शन, कल्याण बनर्जी का फूंका पुतला

उपराष्ट्रपति के अपमान पर जाट महासभा ने किया प्रदर्शन, कल्याण बनर्जी का फूंका पुतला
WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति के अपमान पर जाट महासभा ने किया प्रदर्शन, कल्याण बनर्जी का फूंका पुतला


हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)। जाट महासभा पंचपुरी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तृणमूल कांग्रेस के सांसद द्वारा अपमान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। जाट महासभा पंचपुरी के सदस्य बड़ी संख्या में भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए और चंद्राचार्य चौक तक नारेबाजी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि एक जनप्रतिनिधि जो जनता द्वारा चुना जाता है वह नाटक कर देश के उपराष्ट्रपति का अपमान करता है। उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है, जो देश के गौरव की बात है। जिसे तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने बड़ी सहजता से नकल उतारकर अपमानित किया। राठी ने कहा कि इस तरह के कृत्य को हम किसी भी रूप में सहन नहीं करेंगे। ये मात्र उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं, बल्कि देश और दुनिया के उन तमाम जाटों का, किसानों का अपमान है, जो देश या देश से बाहर रहते हैं। इसका हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि यदि कल्याण बनर्जी ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो जाट, किसान अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story