धूमधाम से मना जन्माष्टमी पर्व, सुदामा और कृष्ण का मिलन देख दर्शकों की आंखें नम
नैनीताल, 24 अगस्त (हि.स.)। महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में शनिवार को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कृष्ण-राधा की झांकी और कृष्णा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सबसे मनमोहक प्रस्तुति सुदामा और कृष्ण के मिलन पर आधारित नाटक की रही। इसमें कृष्ण की भूमिका में आयुष्मान कनवाल, सुदामा तन्मय मेहरा, रुक्मिणी उन्नति गढ़िया तथा दरबारियों में चिराग मेहरा, दिव्यांशु, दैविक बिष्ट, लक्ष्य बिष्ट, कार्तिक धामी, आरुष नैनवाल, चिराग बिष्ट, लोकेश कुमार और ललित मोहन जोशी आदि ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। प्रधानाचार्य निर्मल पांडेय ने बच्चों को जन्माष्टमी का महत्व समझाया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस दाैरान अध्यापक हरीश बिष्ट, दीपा बिष्ट, दीपिका गैलाकोटी, खष्टी सिजवाली, मोनिका भट्ट, रेखा भट्ट, लक्ष्मी जोशी, प्रियंका आर्या, हिमानी आर्या, हर्षित जोशी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।