भौरसा की पहली महिला सरपंच बनीं जानकी



नैनीताल, 15 मार्च (हि.स.)। विगत दिवस हुए वन पंचायत चुनाव में नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड के तहत भौरसा में जानकी पलड़िया और पिनरो वन पंचायत में हरीश पलड़िया को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया।

जानकी भौरसा गांव की पहली महिला सरपंच बनी हैं। दोनों नव निर्वाचित सरपंचों को ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, सहकारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, पिनरो के ग्राम प्रधान तारा पलड़िया, लक्ष्मी दत्त पलड़िया, राजू पलड़िया, चंद्रशेखर, नारायण दत्त, प्रेम मेहरा, देवकी नंदन शर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सावित्री शर्मा, पूर्व प्रधान धर्मानंद पलड़िया व सूबेदार तारा दत्त आदि ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story