छठीं पैरा बैडमिंटन चैम्पयनशिप में नीरजा गोयल विजयी
-तीर्थ नगरी ऋषिकेश की नीरजा गोयल ने ब्रॉन्ज़ जीत कर अपने क्षेत्र का किया नाम रोशन
ऋषिकेश, 27 मार्च (हि.स.)। तीर्थ नगरी ऋषिकेश की नीरजा गोयल ने राज्य स्तरीय छठीं पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2023-2024 में ब्रॉन्ज़ जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
टाटा स्टील फाउंडेशन ने छठीं राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैम्पयनशिप 2023-2024 का आयोजन 19 मार्च से 23 मार्च तक मोहन आहूजा स्टेडियम, जमशेदपुर, झारखण्ड में किया था। इसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश से एकमात्र नीरजा गोयल ने बैडमिंटन में भाग लिया था। नीरजा ने बैडमिंटन में अच्छा खेल प्रदर्शन कर एक ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया। इसके बाद नगर की तमाम संस्थाओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।