कैंची धाम में जाम, आईजी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
कैंची धाम में जाम, आईजी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश


हल्द्वानी, 10 जून (हि.स.)। कैंची धाम जाने वाले हाइवे में बढ़ रही भीड़ हर दिन जाम का कारण बनती जा रही है। ऐसे में इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों के पहिये लगातार थम रहे है।

मंगलवार को भी देश विदेश से आये लोगों ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किये। ऐसे में जाम की स्थिति के बीच श्रद्धालुओं के लिए बन रहे पाथवे के निर्माण से भी लोग सड़क में चलने को मजबूर हो रहे हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को डीएम ने 12 जून तक पाथवे को तैयार करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद मंगलवार को काम और तेजी के साथ होता दिखाई दिया। इस संबंध में कोतवाल उमेश मलिक का कहना है कि स्थापना दिवस नजदीक आने के साथ बाबा के भक्तों की संख्या में हर दिन बढ़ौतरी हो रही है।

इन अवस्थाओं को देखते हुए कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने भी यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन सीजन में पर्यटकों की पहाड़ों की ओर काफी भीड रहती है। इस दौरान कई लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने कुमाऊं के सभी जिलों के कप्तानों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

Share this story