निजीकरण के विरोध एवं राजकीयकरण की मांग पर जल संस्थान कर्मियों ने किया प्रदर्शन
नैनीताल, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड जल संस्थान-जल निगम, पेंशनर्स एसोसिएशन के सेक्टर मोर्चा के आह्वान पर जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने शुक्रवार को जल संस्थान के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने जल संस्था के निजीकरण के विरोध में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय जोशी ने कहा कि कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से निजीकरण का विरोध एवं विभाग के राजकीयकरण की मांग की जा रही है। इस संबंध में कर्मचारियों को 20 फरवरी तक का समय दिया गया था, लेकिन शासन की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने पर अब कार्मिकों ने पुनः आंदोलन शुरू कर दिया है। इस कड़ी में दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी को राजधानी देहरादून में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।