टिहरी में जल निगम और जल संस्थान कर्मियों ने निकाली रैली

टिहरी में जल निगम और जल संस्थान कर्मियों ने निकाली रैली
WhatsApp Channel Join Now
टिहरी में जल निगम और जल संस्थान कर्मियों ने निकाली रैली


नई टिहरी, 25 जनवरी (हि.स.)। पेयजल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने एकीकरण, राजकीयकरण और विभागीय कार्यों को एडीबी सहित अन्य एजेंसियों को दिए जाने के विरोध में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुरुवार को जन निगम और जल संस्थान के कर्मचारियों ने नई टिहरी स्थित सुमन पार्क से हनुमान चौक, ऑल सेंट्स कॉन्वेंट स्कूल होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।

संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक राजपाल सिंह राणा ने रैली के दौरान कहा कि कर्मचारी लंबे समय से एकीकरण और विभागीय कार्यों को अन्य ऐंजेसियों से कराये जाने का विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चल रहा है। 31 जनवरी से पूर्व मांगों का निस्तारण नहीं होता है, तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बेमियादी हड़ताल शुरू की जाऐगी। उन्होंने सरकार से जल्द मांगों पर उचित कार्रवाई की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story