जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर सिविल जज सचिव ने किया न्यायिक बंदी गृह का निरीक्षण

जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर सिविल जज सचिव ने किया न्यायिक बंदी गृह का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर सिविल जज सचिव ने किया न्यायिक बंदी गृह का निरीक्षण


चम्पावत, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत ने जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट का निरीक्षण किया।

सिविल जज सचिव ने कैदियों की समस्याओं की जानकारी ली और निःशुल्क अधिवक्ता चाहने हेतु कैदियों से पूछा। निरीक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत द्वारा तैयार किये गये पम्पलेट्स एवं सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान प्रभारी न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट में तैनात पीएलवी उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर रजिस्टरों का अवलोकन किया एवं क्लीनिक में नियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी गणों को निर्देशित किया गया कि वह लीगल एड क्लीनिक में उपयोग में आने वाले रजिस्टरों का रख-रखाव उचित रूप से करें।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story