दून पुस्तकालय में जग्गी फिल्म का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
दून पुस्तकालय में जग्गी फिल्म का प्रदर्शन


देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से मंगलवार की शाम अनमोल सिद्धू द्वारा निर्देशित जग्गी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म को पर्दे पर निकोलस हॉफलैंड ने प्रदर्शित किया। फिल्म की कुल अवधि 117 मिनट थी। यह अंग्रेजी उप शीर्षकों के साथ एक पंजाबी फिल्म है।

जग्गी फिल्म ग्रामीण पंजाब के एक स्कूली छात्र जग्गी यानि रमनीश चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नपुंसकता से घिरा हुआ है और उसे समलैंगिक मान लिया जाता है, ​जिससे यौन शोषण और आघात का एक भयानक चक्र शुरू हो जाता है। जब भी जग्गी अपनी चिंताओं को अपने माता-पिता के साथ साझा करने का प्रयास करता है तो उसे चुप करा दिया जाता है। वह आश्वस्त है कि उसे चिंता नहीं करनी चाहिए और चीजें पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे पहले यह निर्धारित करना चाहते हैं कि जानकारी के बारे में और कौन जानता है। इसके साथ ठीक से जुड़ने का तरीका ढूंढने से ज्यादा जरूरी है इसकी गोपनीयता। जग्गी ने भयावह दायरे का पता लगाया है कि जब संचार उपचार की प्रक्रिया गलत तरीके से, दागदार मर्दवाद की तिरछी धारणाओं को पीछे छोड़ देती है तो क्या हो सकता है।

कुल मिलाकर कुछ छोटी-मोटी बाधाओं के बावजूद अनमोल सिद्धू ने एक धमाकेदार, उद्देश्यपूर्ण रूप से परेशान करने वाली फिल्म बनाई है, जो अपने अध्ययन के विस्तार में पूरी तरह से छलांग लगाती है। जग्गी दिल को झकझोर देने वाली फिल्म है।

कार्यक्रम के आरंभ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने सभी लोगों का स्वागत किया। इस दौरान फिल्म प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, साहित्यकार सहित दून पुस्तकालय के युवा पाठक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story