ज्वालापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बड़ी मात्रा में शराब बरामद
हरिद्वार, 20 मार्च (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 406 पव्वे बरामद किए गए। सभी का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया है।
लोकसभा चुनावों को लेकर लगी आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है। नशा व शराब तस्करों की धरपकड़ में जुटी ज्वालापुर पुलिस ने पिछले 12 घंटों में सुभाष नगर, रेलवे रोड,हरिलोग तिराहा, खन्ना नगर व सराय आदि से अलग अलग क्षेत्रों से 5 लोगों बुद्ध सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर, पवन पुत्र पन्नू लाल निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर, शौरभ तेशवर पुत्र योगेश तेशवर निवासी सेक्टर 4 भेल,शादाब पुत्र मुनीर निवासी मोहल्ला कस्सावान,ज्वालापुर व जितेन्द्र पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम जधेडी सहारनपुर, हाल निवासी सलेमपुर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 406 पव्वे अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।