आईटीडीए को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मिली दोहरी मान्यता
देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के अधीन नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशनल ट्रेनिंग की ओर से कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दोहरी मान्यता प्रदान की गई है। दोहरी मान्यता प्राप्त करने वाली आईटीडीए उत्तराखंड सरकार की एकमात्र संस्था है।
एनसीवीईटी मानकीकृत मानदंडों, निरंतर गुणवत्ता परक प्रशासन के माध्यम से एक विश्वसनीय और गुणवत्ता सुनिश्चित कौशल पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने का प्रयास करता है। इसका उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और मूल्यांकन करने के लिए संस्थाओं का एक पुल बनाना है।
प्रभावी योग्यता के लिए निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण और मूल्यांकन आवश्यक हैं। मान्यता यह सुनिश्चित करती है कि संस्था की ओर से उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा, योग्यता, नियोक्ता की आवश्यकता के अनुसार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त और विश्वसनीय है।
इनफार्मेशन टेक्नॉलजी सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि इस मान्यता के प्राप्त होने के पश्चात उत्तराखंड के सभी छात्र आईटी के क्षेत्र में संपूर्ण भारतवर्ष में मान्यता प्राप्त शिक्षा आईटीडीए के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों से प्राप्त सकते हैं। इसकी गुणवत्ता पूर्वक संचालन की निगरानी स्वयं भारत सरकार की संस्था एनसीवीईटी करेगी। इससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी सहायता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।