आईटीबीपी की बस पलटी, सात जवान चोटिल

WhatsApp Channel Join Now
आईटीबीपी की बस पलटी, सात जवान चोटिल


टिहरी/नरेंद्रनगर, 05 अक्टूबर (हि. स.)। आईटीपीबी की बस शनिवार को ऋषिकेश से उत्तरकाशी जाने के दौरान ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्र नगर से लगभग 25 किलोमीटर टिहरी की ओर ताछिला नामक स्थान ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 7 जवानों को मामूली चोटें आई हैं। बस में कुल 38 आईटीबीपी के जवान सवार थे। जवानों को उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर ले जाया गया है।

घायल जवानों में 34 वर्षीय महेंद्र कुमार, 38 वर्षीय प्रशांत हल्दर, 55 वर्षीय नत्थी लाल, 39 वर्षीय अनूप डेका, 32 वर्षीय रवि रंजन, 28 वर्षीय रंजू कुमार, 34 वर्षीय आलोक हैं। बताया गया है कि शनिवार दोपहर बाद आईटीबीपी की बस नरेंद्रनगर थाने के तहत खाड़ी के निकट ताछिला में ब्रेक फेल हो जाने के कारण सड़क पर पलटी। बस पलटने से 16 जवान मामूली चोटिल हुये हैं। यह जवान जम्मू कश्मीर से चुनावी ड्यूटी कर लौट रहे थे। बस पलटने की सूचना पर पुलिस 108 के साथ मौके पर पहुंची। चोटिल जवानों को 108 की मदद से नरेंद्रनगर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां पर सीएमएस डॉ अनिल नेगी के नेतृत्व में जवानों का इलाज किया गया है। सभी जवान सकुशल हैं।

सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि सभी चोटिलों का इलाज किया जा रहा है। सभी सुरक्षित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story