पर्यटन मंत्री ने किया निर्माणाधीन सतपुली झील का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटन मंत्री ने किया निर्माणाधीन सतपुली झील का निरीक्षण


पौड़ी गढ़वाल, 25 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने गुरुवार को निर्माणाधीन सतपुली झील बैराज का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि सतपुली झील के निर्माण से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। झील में जल क्रीड़ाओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के भरपूर अवसर भी प्राप्त होंगे। मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की मांग है कि भविष्य में सतपुली नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात के दबाव को देखते हुए सतपुली बैराज से ट्रैफिक को डायवर्ट किए जाने की योजना पर भी विचार किया जाये।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सतपुली बैराज के ऊपर से बाईपास करने का परीक्षण किया जा रहा है, ताकि पौड़ी और देवप्रयाग जाने वाला ट्रैफिक बाहर से ही आसानी से निकल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story