‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण-2024’ सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण-2024’ सम्पन्न


नैनीताल, 6 अगस्त (हि.स.)। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर में सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण-2024’ कार्यक्रम में मंगलवार को हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का फाइनल राउंड और समापन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

इससे पूर्व इस महोत्सव में वाद-विवाद, कविता लेखन, सामान्य ज्ञान और नाटक प्रस्तुत किए गए। महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और साहित्यिक ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हेमंत बिष्ट, केएल साह और खुशबू तिवारी शामिल रहे।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने अपने समापन संबोधन में विद्यार्थियों को वर्तमान समयानुसार तैयार करने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने में ऐसे साहित्यिक आयोजनों की आवश्यकता के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के लेखा प्रबंधक संजय गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मोलाशी, प्रधानाध्यापक अजय शर्मा, शिक्षक दीपक पांडे, जतिन ग्रोवर, ब्रजेश पांडे सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story