उत्तराखंड : फिर बदले गए आईपीएस अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : फिर बदले गए आईपीएस अधिकारी


देहरादून, 12 सितंबर (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय स्तर पर एक बार फिर अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। अभी हाल ही बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के फेरबदल हुए थे।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम उत्तराखंड नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था का प्रभार दिया गया है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय/मानवाधिकार विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा के पास पुलिस महानिरीक्षक हेडक्वार्टर का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story