इन्वेस्टर्स समिट रोड शो के लिए मंत्रियों की हुई ब्रीफिंग
देहरादून, 23 अक्टूबर (हि.स.)। इन्वेटर्स समिट की तैयारियों को लेकर विभिन्न शहरों में घरेलू रोड शो आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर आज सचिवालय में तीन मंत्रियों को विभागीय अधिकारियों ने ब्रीफिंग दी।
माह दिसम्बर में आयोजित समिट की तैयारियों के क्रम में 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में रोड शो किया जाएगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शामिल होंगे, जबकि 28 अक्टूबर को मुंबई में रोड शो में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शिरकत करेंगे। 01 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले रोड शो में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शिरकत करेंगे।
ब्रीफिंग के दौरान सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, सचिव नियोजन वीवीआरसी पुरुषोत्तम आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।