इन्वेस्टर्स समिट में 20 हजार करोड़ के निवेश धरातल पर : संदीप सिंघल

इन्वेस्टर्स समिट में 20 हजार करोड़ के निवेश धरातल पर : संदीप सिंघल
WhatsApp Channel Join Now
इन्वेस्टर्स समिट में 20 हजार करोड़ के निवेश धरातल पर : संदीप सिंघल


देहरादून, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट में 20 हजार सबसे ज्यादा ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के एमओयू साइन हुए हैं।

इस बारे में यूजेवीएनल के एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि एक लाख करोड़ से ज्यादा के एम ओयू ऊर्जा के क्षेत्र में हुए हैं, जिसमें अभी तक 20 हजार करोड़ के निवेश धरातल पर उतर गए हैं। संदीप सिंघल की माने तो विभाग ने अगले 6 माह में और 20 हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है ।

उन्होंने कहा कि साल के अंत तक विभाग का लक्ष्य 55 हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग का रखा गया है जिसे प्राप्त करने के लिए विभाग की तरफ से कार्य योजना बना ली गई है। उन्होंने कहा की विभाग का उद्देश्य की राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश धरातल पर उतरे और उसका लाभ राज्य को विकास के क्षेत्र में मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story