पीआरडी जवानों से काम कराने के आरोप जांच के बाद चलेगा पता : रेखा आर्या
देहरादून, 14 दिसम्बर (हि.स.)। धामी सरकार ने पीआरडी जवानों से कुत्ता घुमाने और बर्तन धुलवाने के आरोपों पर जांच बैठा दी है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद सरकार फैसला लेगी।
मंत्री रेखा आर्या ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जांच होने के बाद सही विषय सामने आएगा। जिन लोगों का यह कथन है, वही लोग बताएंगे। कौन से कर्मचारी किनके यहां पर किस प्रकार का काम करते हैं। विभाग इस कार्य के लिए नहीं रखता है। हमारा दायित्व बनता है कि पीआरडी जवानों का सम्मान बना रहना चाहिए।
युवा कल्याण निदेशालय ने देहरादून के जिला युवा कल्याण अधिकारी को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
गौरतलब है कि प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस के मौके पर पीआरडी के कुछ जवानों ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि पीआरडी जवानों से अधिकारी 24- 24 घंटे काम कराते हैं। अधिकारी घर पर बर्तन धुलवाने के साथ ही कुत्ता घुमाने और घर के निजी काम भी कराते हैं। पीआरडी के कुछ जवानों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।