इंटक ने विभिन्न मांगों को लेकर 18 को सचिवालय कूच किए जाने का किया ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
इंटक ने विभिन्न मांगों को लेकर 18 को सचिवालय कूच किए जाने का किया ऐलान


देहरादून, 16 सितंबर (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर इंटक ने 18 सितंबर को सचिवालय कूच किए जाने का ऐलान किया है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में भू-माफियाओं व प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा मनमाने ढंग से लूट की जा रही है, लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महिलाओं पर आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विभिन्न विभागों में 10 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अब तक नियमितीकरण नहीं किया गया है। आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर रक्षा कारखाने, बीएचईएल हरिद्वार को कंपनियों को सौंप दिया है। इसके विरोध में इंटक ने 18 सितंबर को सचिवालय घेराव करने का निर्णय लिया है और इंटक के कार्यकर्ता इन मांगों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story