'योग' हमें स्वस्थ जीवन शैली की ओर अग्रसर करता है : अजय भट्ट
-नैनीताल में अनेक स्थानों पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
नैनीताल, 21 जून (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल में शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य कार्यक्रम डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित हुआ। इस अवसर पर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट के साथ ही कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड यानी मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर ‘डब्बू, उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट सहित अनेक लोगों ने योग किया।
सांसद भट्ट ने कहा कि योग जोड़ने का नाम है। यह मनुष्य को मनुष्य से जोड़ने के साथ ही व्यक्ति को स्वयं से भी जोड़ता है। योग आयुर्वेद का अभिन्न अंग है, जो स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करता है और रोगी व्यक्ति की चिकित्सा करता है। योग स्वस्थ जीवन शैली की ओर हमें अग्रसर करता है। उन्होंने स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन एवं मस्तिष्क के लिये योग को नियमित जीवन शैली का अंग बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योग पूरे विश्व की जीवन शैली का अंग बना रहा है। आज भारत विश्व के अन्य देशों का योग के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर आयुक्त हल्द्वानी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी व नगर पालिका नैनीताल के प्रभारी अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं कई संगठनों के लोगों ने भद्रासन, मकरासन, भुजंगासन, दंडासन आदि अन्य प्रकार के योगासन किये और उनके लाभ जाने।
राजभवन में सामूहिक योगाभ्यास किया गया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन नैनीताल में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) सहित राजभवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय की योगाचार्य डॉ. सीमा चौहान ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि योग शरीर, मस्तिष्क एवं आत्मा को एक सकारात्मक ऊर्जा एवं स्वस्थ जीवन जीने की शक्ति देता है। प्रत्येक व्यक्ति को योग अपने नित्य दिनचर्या में अपनाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की योग भूमि ने पूरी दुनिया को योग का संदेश दिया है।
एनसीसी कैडेटों ने नैनी झील किनारे किया योग
एनसीसी की 5 यूके नेवल यूनिट के कैडेटों एवं अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शांत और मनमोहक प्राकृतिक परिवेश के बीच नैनीताल झील के किनारे योग किया। इस दौरान कैडेटों ने डीएसबी परिसर नैनीातल के योग विभाग के कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग आसन और श्वास अभ्यास की एक श्रृंखला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी, डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मन्हास, सब लेफ्टिनेंट नवीन धूसिया, मुख्य प्रशिक्षक अंकुर यादव, प्रशिक्षक कौशिश मौर्य समेत यूनिट के कर्मचारी व बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट शामिल रहे।
पुलिस लाइन में पतंजलि की योग प्रशिक्षक ने कराया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नैनीताल पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों ने सभी थानों के साथ पुलिस लाइन परिसर नैनीताल में योग शिविर का आयोजन किया। पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि योग की प्रशिक्षक विमला उप्रेती ने पुलिस कर्मियों को योग और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। योग शिविर में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, प्रतिसार निरीक्षक भगवत राणा, यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय सहित सभी थाना प्रभारी और अधीनस्थ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल में भी किया गया योग
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों पर दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से योग तथा मानव जीवन में योग की महत्ता विषय पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों को ध्यान एवं योग करवाया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलयानी, सिविल जज जूनियर डिवीजन तनूजा कश्यप, प्रथम अपर सिविल जज रुचिका गोयल, द्वितीय अपर सिविल जज आयशा फरहीन सहित कर्मचारी, अधिवक्ता सोहन तिवारी, जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा, कंचन जेठा आदि ने भी योग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।