डीएवी महाविद्यालय में आंतरिक परीक्षा शुरू और रीडिंग रूम बंद : एसएफआई
देहरादून, 08 मई (हि.स.)। एसएफआई, डीएवी इकाई द्वारा डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य एसके सिंह को रीडिंग रूम बंद होने के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। बुधवार को सौंपे गये ज्ञापन में व्यवस्थाएं सुचारु करने की मांग की गई है।
डीएवी इकाई सदस्य पीयूष मुनियाल ने बताया कि वे महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर प्राचार्य से वार्ता के लिए पहुंचे। लेकिन प्रचार्य के उपस्थित नहीं होने के कारण उनसे टेलीफोन पर सम्पर्क किया गया। उनको बताया कि एसएफआई पूर्व में भी रीडिंग रूम जैसी अन्य समस्याओं के बारे में आपको बताया जा चुका है। एसएफआई ने यह भी विकल्प दिया कि जब तक रीडिंग रूम का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक के लिए छात्रों के लिए हिमांशु नैथानी हॉल में रीडिंग रूम की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द रीडिंग रूम की व्यवस्था नहीं होती है तो एसएफआई बड़ा आंदोलन करेगी।
इकाई सदस्य मुकुल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में शौचालय की हालत भी बहुत खराब है, उनकी भी रोजाना सफाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्य समस्याओं में शौचालयों में साफ-सफाई नहीं होना भविष्य में छात्रों के लिये बीमारी का कारण बन सकता है। इसलिए महाविद्यालय में जितने भी शौचालय हैं उनकी प्रतिदान साफ सफाई हो।
महाविद्यालय की खाली पड़ी भूमि पर छात्रावास का निर्माण करा जाए, जिससे महाविधालय में पढ़ रहे गरीब छात्रों को बाहर महंगे रूम नहीं लेना पड़े और उन पर पड़ रहा आर्थिक दबाव कम हो। एसएफआई, डीएवी इकाई ने प्राचार्य को बताया कि कुछ महीनों से लाइब्रेरी नवनिर्माण का कार्य चल रहा है। वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। एसएफआई डीएवी इकाई के द्वारा पूर्व में भी आपके संज्ञान में भी इस समस्या को लाया गया था, लेकिन उस पर प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्रवाई होती नजर नही आ रही है।
इस अवसर पर राज्य सचिव हिमांशु चौहान, मयंक कनिका नेगी, प्रदीप, दिव्यांशु आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।