इंटरसिटी और जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 मई तक रद्द
हरिद्वार, 20 मई (हि. स.)। कथित किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन सोमवार को भी प्रभावित रहा। रेलवे मुख्यालय ने हरिद्वार से अमृतसर व अमृतसर से हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस और हरिद्वार से श्रीगंगानगर व श्रीगंगानगर से हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस के 22 मई तक निरस्त रहने की सूचना जारी की है। उक्त दोनों ट्रेनें 17 अप्रैल से बराबर निरस्त चल रहीं थीं। इसके अतिरिक्त देहरादून सहारनपुर के बीच चलने वाली डीएलएस पैसेंजर ट्रेन भी सोमवार को दोनों तरफ से रद्द कर दी गई।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।