अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में डीएवी देहरादून विजेता
पौड़ी गढ़वाल, 03 जनवरी (हि.स.)। राठ महाविद्यालय पैठाणी में चल रही अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून विजेता बना। डीएवी कॉलेज ने राठ महाविद्यालय पैठाणी की टीम को 4-0 से हरा दिया।
महाविद्यालय में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मुकाबले में बिरला कैंपस श्रीनगर ने राठ महाविद्यालय पैठाणी को 3=0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज देहरादून पहले, बिरला कैंपस श्रीनगर दूसरे और राठ महाविद्यालय पैठाणी तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सह निदेशक डा. मोहित बिष्ट ने कहा विश्वविद्यालय सुदूर ग्रामीण अंचल में खेलों के आयोजन से संतुष्ट है और भविष्य में इसे बढ़ावा दिया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को मेडल भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र नेगी, क्रीड़ा सचिव डॉ मंजीत भंडारी, विभागाध्यक्ष डॉ गोपेश सिंह, डॉ लक्ष्मी नौटियाल, राम सिंह नेगी, राज कुमार पॉल, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ शिवेंद्र सिंह, डॉ राजीव दुबे, डॉ वीरेंद्र चंद, डॉ मनोज सिंह, डॉ श्याम मोहन सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

