सघन डेंगू रोकथाम के लिए चलाया जागरुकता अभियान

सघन डेंगू रोकथाम के लिए चलाया जागरुकता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
सघन डेंगू रोकथाम के लिए चलाया जागरुकता अभियान


- आशाओं ने घर-घर जाकर नष्ट किया लार्वा, किया जागरूक

- सीएमओ की दूनवासियों से अपील, एहतियाती उपाय अपनाएं

देहरादून, 24 जून (हि.स.)। राजधानी में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान के अंतर्गत सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान का शुरु किया गया। अभियान के तहत आशा कार्यकत्रियों की ओर से घर-घर जाकर डेंगू के प्रति जागरूकता के लिए संवाद के साथ ही घरों व आस-पास निरीक्षण लार्वा साईट को चिन्हित कर नष्ट किया गया।

अभियान के तहत आशा कार्यकत्रियों द्वारा घरों में भ्रमण कर डेंगू से बचाव के अहतियाती उपायों की भी जानकारी दी जा रही है। सोमवार को अभियान के तहत देहरादून जनपद के शहरी क्षेत्रों में 450 से अधिक आशा कार्यकत्रियों ने डेंगू उन्मूलन एवं जागरूकता गतिविधियों में प्रतिभाग किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय जैन ने बताया कि प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र में अहतियाती गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। अभियान मुख्यतः डेंगू लार्वा उन्मूलन तथा बचाव के अहतियाती उपायों के प्रचार-प्रसार पर केन्द्रित है। आम जनमानस से विभाग की ओर से अपील है कि डेंगू से बचाव हेतु अहतियाती उपायों को अनिवार्यतः अपनाएं, जिससे डेंगू के संभावित फैलाव को पूर्व में ही नियंत्रित किया जा सके।

विगत वर्ष के डेंगू संबंधी आंकड़ों के दृष्टिगत जनपद में शहरी क्षेत्र के धर्मपुर, रेस कोर्स, बंजारावाला, जीएमएस रोड, माजरा, मोथरोवाला, अजबपुर, क्लीमेंट टाउन, चुक्खुवाला, बड़ोवाला, राजपुर रोड़, केदारपुरम, डालनवाला, विकासनगर, लक्खीबाग, भगत सिंह कॉलोनी, इंदरा कॉलोनी, सरस्वती विहार, सिंघल मंडी, निरंजन पुर, सहसपुर, बालावाला, भगवंतपुर, रायपुर आदि क्षे़त्रों को संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में चिन्हित कर सघन जागरूकता एवं लार्वा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।

डेंगू बचाव के लिए सावधनियां: हफ्ते में कम से कम 2 बार घर के आपस रुके पानी को साफ करें, कूलर का पानी बदलें।पीने का पानी ढक कर रखे। शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, बच्चों को पूरी बांह वाली यूनिफॉर्म पहना कर स्कूल भेजें। गमलों, पुराने टूटे बर्तनों, पुराने टायर आदि में पानी जमा न होने दें। जमा हुए पानी में यदि लार्वा दिखें तो पानी तुरंत गिरा दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story