वीर बाल दिवस पर आयोजित की गई बौद्धिक संगोष्ठी
हरिद्वार, 26 दिसम्बर (हि.स.)। एस.एम.जे.एन. स्नातकोत्तर काॅलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा वीर बाल दिवस पर बौद्धिक संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी, निर्मल संतपुरा के महंत पलजिन्दर सिंह , महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश वह प्रधानाचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने कहा कि वीर बाल दिवस वास्तव में आक्रमणकारियों, आताताइयों के विरुद्ध गुरु गोविन्द सिंह और उनके चार वीर सुपुत्रों के संघर्ष को याद करने का दिन है, जो सनातन संस्कृति के मजबूत आधार का परिचायक है।
वक्ताओं ने चमकोर के युद्ध एवं फतेह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला। ऐसा युद्ध विश्व के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिलता जबकि 40 सिख योद्धाओं ने अपने पराक्रम के बल पर लाखों की मुगल फौज को मात दी। उन्होंने कहा कि वीर साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा के लिए हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। यह दिवस अनंत प्रेरणा का स्रोत है। वीर बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए 10 सिख गुरुओं के महान योगदान और सिख परंपरा के बलिदान को स्मरण कराता रहेगा।
इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा, डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी , विनय थपलियाल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।